बिलासपुर:राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में पर्यटन शिक्षा विभाग द्वारा वर्ल्ड टूरिज्म वीक के अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के छात्र और छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के समन्वयक प्रोफेसर धीरेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया. वहीं प्रतियोगिता का प्रबंधन बीटीटीएम विभाग के छात्र कार्तिक गुलेरिया, मनीषा ठाकुर, दीक्षा गौतम, जायद, मोहित, सुमित और निखिल राणा ने किया.
विभाग के प्राचार्य प्रोफेसर संजय और प्रोफेसर पुनीत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नितिन शर्मा और शिवानी शर्मा ने प्राप्त किया. इसके अलावा द्वितीय स्थान पर मानस गुप्ता और विशाल चंदेल रहे और तृतीय स्थान आर्यन साजिद और विश्रुत मिश्रा ने हासिल किया.