बिलासपुर: शहर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एचआरटीसी कार्यालय और वर्कशॉप को जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है. जिस कारण यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 के साथ लगते एचआरटीसी कार्यालय में जहां विभाग के कई कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत है तो वहीं वाहनों की पासिंग के लिए ग्राउंड व एचआरटीसी वर्कशॉप को भी यहां बनाया गया है. यही नहीं एचआरटीसी कलोनी सहित अपर निहाल सेक्टर में रहने वाले लोग भी इसी सड़क से होकर जाते हैं, मगर सड़क में जगह-जगह पड़े गड्ढों के कारण राहगीरों को यहां से आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
जहां एक ओर बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालकों को किसी दुर्घटना होने का अंदेशा लगा रहता है तो वहीं पैदल चलने वाले राहगीरों को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की बदहाली के चलते रोजाना कई दिक्कतों उठानी पड़ रही है, लेकिन सरकार और विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है.