बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में लगभग 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पीएसए प्लांट का काम शुरू हो गया है. सोमवार को सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने भूमि पूजन कर इस कार्य का शुभारंभ किया.
फ्रंट लाइन वर्कर का जताया आभार
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना (corona pandemic) के दौरान स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने लोगों को हर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया है. कोरोना काल के दौरान ड्यूटी दे रहे समस्त फ्रंट लाइन वर्कर (Front Line Worker) के कार्य की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में फ्रंट लाईन कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी का कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया.
स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहा सुधार
विधायक ने बताया कि बिलासपुर अस्पताल में सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स रे और अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) की व्यवस्था एक ही छत के नीचे मिल रही है, ताकि रोगियों को आधुनिक तकनीक से लैस स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. जिले में 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मातृ शिशु भवन का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है. जिसे शीघ्र ही लोगों की सुविधा के लिए समर्पित कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अस्पताल में 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जा रहे मैनीफोल्ड पाइपलाइन ऑक्सीजन प्लांट का कार्य तीव्र गति से चल रहा है.
चिकित्सकों का बढ़ाया मनोबल
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल में सेवाएं दे रहे एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) के चिकित्सकों से भी मुलाकात की. उन्होंने डॉक्टर्स का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मानवीय सेवा के लिए चिकित्सक सराहनीय कार्य कर रहे हैं, इसके लिए समस्त जनता उनकी आभारी है.
ये भी पढ़ें-भारत से UAE शिफ्ट हुआ T-20 वर्ल्ड कप अब धर्मशाला में नहीं होगा मैच, फैन्स और कारोबारी निराश