बिलासपुर:जिला बिलासपुर में रविवार को एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ खूब हल्ला बोला और जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर एनपीएस कर्मचारियों ने प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से लेकर शहीद स्मारक तक पेंशन संकल्प रैली निकाली. इस अवसर पर एनपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कार्यरत एनपीएस कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (old pension scheme) के अलावा कुछ मंजूर नहीं है. उन्हें हर हाल में ओल्ड पेंशन स्कीम चाहिए. उन्होंने कहा कि महासंघ की ओर से इन हर जिला मुख्यालय पर अपनी मांग को मनवाने के लिए पेंशन संकल्प रैली के लिए रैलियां निकाली जा रही हैं.
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि अगले माह सरकार का मानसून सत्र आयोजित हो रहा है. जिसमें सभी एनपीएस कर्मचारी अपने परिवार सहित शिमला कूच करेंगे. इस रैली में ओल्ड पेंशन स्कीम के कर्मचारी भी भाग लेंगे. क्योंकि उन्होंने भी इस मांग पर एनपीएस का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ओल्ड पेंशन को लागू करती है तो इससे सरकार को ही लाभ मिलेगा. अगर मुख्यमंत्री महासंघ की मांग पर ओपीएस की बहाली को लागू करने की बात करेंगे तो उनका धन्यवाद किया जाएगा.