हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डीजल चुराने का आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, 2 साल पहले की थी चोरी

डीजल चुराने के मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए आरोपी को पुलिस के पीओ सेल ने मध्य प्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथी के साथ 28 जुलाई 2017 को घर में पार्क बल्कर से डीजल चुराया था.

Proclaimed criminal arrested in diesel theft case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 28, 2019, 9:33 PM IST

बिलासपुर: डीजल चुराने के मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए आरोपी को पुलिस के पीओ सेल ने मध्य प्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया है. आरोपी जगदीश चंद नीमच में नाम बदलकर रह रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार निहारखन गांव के रामलाल 28 जुलाई 2017 को अपने बल्कर को घर के पास खड़ा करके घर चला गया था. इसेक बाद 29 जुलाई को सुबह 4 बजे हेमराज नामक व्यक्ति ने उसे फोन पर बताया कि कुछ लोगों ने उसके बल्कर से डीजल निकाला है. सूचना मिलने के बाद रामलाल ने गाड़ी से दोनों आरोपियों का पीछा किया.

पीछा करते वक्त जुखाला से आगे एक डीजल के कैन से भरी एक गाड़ी आशामझारी सड़क की ओर मुड़ी और कुछ ही दूर जाकर लुढ़क गई. इसके बाद खुलासा हुआ कि ऊना के संजय उर्फ संजू और जंगल-झलेड़ा के जगदीश चंद ने बल्कर से डीजल चुराया था. ऐसे में संजू को पकड़ लिया गया था, जबकि जगदीश भागने में सफल हो गया था.

वीडियो

अदालत ने इस मामले में पिछले 10 जून को उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया था. इसके बाद उद्घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए पीओ सेल के इंचार्ज दौलतराम, कांस्टेबल राकेश ने राजकुमार और जगदीश को पकड़ने के लिए बागा, नालागढ़, बघेरी, पंजाब व हरियाणा समेत कई स्थानों पर दबिश दी थी. इसी बीच सूचना मिली कि जगदीश को मध्य प्रदेश और राजस्थान में देखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details