बिलासपुरः पीओ सैल बिलासपुर की टीम ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत उद्घोषित अपराधी को सुजानपुर टीहरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. टीम की ओर से आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया गया है. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी.
बता दें कि 26 नवंबर 2010 को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत ट्रक चालक राजिंद्र सिंह निवासी बिलासपुर और अन्य व्यक्ति सलीम निवासी सहारनपुर, यूपी के खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में अभियोग पंजीकृत किया गया था. कुछ समय बाद ट्रक चालक राजिंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
अदालत ने दूसरे दोषी सलीम को कई बार समन, नोटिस, जमानतीय व गैरजमानतीय वारंट जारी किए लेकिन सलीम अदालत में पेशी के लिए हाजिर नहीं होता था. जिसके चलते कोर्ट ने 26 अप्रैल 2017 को उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. इसके बाद पीओ सैल बिलासपुर ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
बिलासपुर, सुजानपुर, हमीरपुर, मंडी आदि संभावित जगहों पर पुलिस ने आरोपी की तलाश करनी शुरू कर दी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. अब पीओ सेल प्रभारी दौलत राम, राकेश कुमार ने उद्घोषित अपराधी को सुजानपुर टीहरा मैदान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधी को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना स्वारघाट में पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल के ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें