बिलासपुर: जिला आरटीओ विद्या देवी और आरएम मेहर चंद के साथ सोमवार को बिलासपुर निजी बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि बिलासपुर में निजी बसें 30 जून 2020 तक नहीं चलेंगी.
फिलहाल निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने 30 जून 2020 बसें चलाने से इन्कार कर दिया. निगम की बसों को हो रहा घाटा भी यूनियन के इस फैसले का एक अहम कारण रहा है.
निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने कहा कि अगर सरकार को दिए गए पांच सूत्रीय मांगपत्र पर सकारात्मक कार्रवाई की गई तो एक जुलाई से बस सेवा शुरू करने पर विचार किया जाएगा. निजी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि एचआरटीसी की बसें सरकार की मदद से चल रही हैं, लेकिन बिना मदद के निजी बस ऑपरेटर बसें चलाने की स्थिति में नहीं हैं.
सरकार के आदेशानुसार बसें 60 प्रतिशत क्षमता में चलेंगी, लेकिन इंश्योरेंस का प्रीमियम 100 फीसदी सीटों का लिया जा रहा है. ये तर्कसंगत नहीं है.