बिलासपुर:नगर के कहलूर खेल स्टेडियम में निजी संस्था द्वारा चलाई जा रही बैडमिंटन खेल का शुल्क खेल विभाग के पास नहीं पहुंचा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब यहां पर नवनियुक्त जिला खेल अधिकारी ने खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया और दस्तावेज जांचे.
जांच में सामने आया कि उक्त निजी संस्था द्वारा खेल विभाग को इस परिसर में गतिविधियों का प्रायोजन करने का कोई भी शुल्क अदा नहीं किया जा रहा था, जबकि हैरान करने की बात यह है कि उक्त निजी संस्था यहां पर लोगों को बैडमिंटन खेलने के लिए पैसा लेती आ रही है.
लंबे समय से यह प्रथा आ रही है, लेकिन खेल विभाग को इसकी कानों कान खबर तक भी नहीं थी. लेकिन जैसे ही यहां पर खेल अधिकारी ने निरीक्षण किया और यह खुलासा सामने आया है. साथ ही जानकारी प्राप्त हुई है कि जब जिला खेल अधिकारी ने इस संदर्भ में निजी संस्था के अधिकारियों से बात की और उनसे यहां पर खेलने के सारे दस्तावेज मांगें तो कोई भी दस्तावेज नहीं दिए गए और न ही लंबे समय से खेल विभाग को इसका कोई शुल्क अदा किया गया था, जबकि निजी संस्था वहां पर खेलने के लिए लोगों से 1500 रूपये लेती है.
जिला खेल अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि यहां पर बिजली के बिल से लेकर साफ-सफाई व अन्य सारे खर्चे खेल विभाग स्वयं करता आ रहा है, लेकिन उक्त निजी संस्था द्वारा कोई भी शुल्क विभाग को नहीं दिया जा रहा था. जिसके चलते उन्होंने इस संदर्भ में निजी संस्था को इस बारे में हाई ऑथारिटी से परमिशन सहित शुल्क अदा करने के भी आदेश जारी किए गए है.