हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रिंस इलेवन ने 70 रनों से एसपी इलेवन को दी मात - Luhanu Cricket Ground Bilaspur

बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान में आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में आज एसपी इलेवन और प्रिंस इलेवन के बीच मैच खेला गया है. मुकाबले में प्रिंस इलेवन ने 70 रनों से एसपी इलेवन को हराया है.

Prince XI won in Open cricket tournament
प्रिंस इलेवन टीम

By

Published : Mar 10, 2021, 7:30 PM IST

बिलासपुर: जिला के लुहणू क्रिकेट मैदान में चल रही ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को एसपी इलेवन और प्रिंस इलेवन के बीच मैच खेला गया. प्रतियोगिता में प्रिंस इलेवन ने 70 रनों से एसपी इलेवन को मात दी है.

प्रिंस इलेवन ने की थी पहली बल्लेबाजी

प्रिंस इलेवन ने पहले टाॅस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. प्रिंस इलेवन की टीम ने आठ चौके और छह छक्के लगाए, जबकि टीम के सलामी बल्लेबाज कपिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सर्वाधिक 80 रन, अखिलेश ने 23 और आरिफ ने 14 रनों का योगदान दिया. प्रिंस इलेवन ने निर्धारित 15 ओवरों में 146 रन बनाए हैं.

एसपी इलेवन के चंद्रशेखर ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी इलेवन की ओर से सलामी बल्लेबाज ललित और चंद्रशेखर ने अपनी टीम को गति देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन प्रिंस इलेवन की स्टीक गेंदबाजी के आगे टीम टिक नहीं पाई. ललित ने 28 व चंद्रशेखर ने मैच में 30 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा संजीव ने 21 रन, मनोज कटवाल ने 6 रन, अजय ने पांच व इशांत ने एक रन बनाया, जबकि प्रिंस इलेवन की ओर से धीरज ने दो और देवांश ने दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें:शिमला में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, केंद्र और प्रदेश सरकार पर बरसे राजीव शुक्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details