बिलासपुरःजिला बिलासपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गठित की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि इस योजना के फेज-2 के तहत बिलासपुर के 24 गांवों को चयनित किया गया है.
डीसी बिलासपुर ने बताया कि सभी चयनित 24 गांवों की अंतरिम वीडीपी सम्बन्धित ग्राम पंचायतों ने तैयार कर दी है. बचे हुए गांवों की वीडीपी भी एक सप्ताह में की जाएगी. उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव व विभागीय को निर्देश दिए कि अंतरिम वीडीपी में शामिल की गई योजना के अनुसार ही कार्य करें और उसकी प्रगति रिपोर्ट हर महीने की पांच तारीख तक भेजी जाए. डीसी बिलासपुर ने कहा कि जो भी राशि सम्बन्धित ग्राम पंचायत को जारी की गई उसके वाउचर व अन्य सम्बन्धित दस्तावेजों का सही तरीके से रिकाॅर्ड रखें जिससे भविष्य में उसका सफलतापूर्वक ऑडिट हो सके.
उन्होंने कहा कि सभी विभाग सम्बन्धित पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम योजना फेज-2 के अंतर्गत केन्द्र से प्रथम चरण में 20 गांवों को चयनित किया गया है जिसमें सरकार ने गैप फिलिंग एवं प्रशासनिक-वे के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने नई निदेशिका के अनुसार अब प्रत्येक जिले में एक प्रोजेक्ट इंपलीटेंशन सेल स्थापित किया जाएगा.