हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA Subhash Thakur in Bilaspur: सदर विधायक सुभाष ठाकुर का गजब तर्क, बिलासपुर के लोगों के लिए ओमीक्रोन कोई चैलेंज नहीं - corona cases in himachal

बिलासपुर जिले में ओमीक्रोन का खतरा नहीं है. 7 जनवरी को (Sadar MLA Subhash Thakur on omicron) बिलासपुर के कंदरौर में विशाल जनसभा सहित करोड़ों रूपये के शिलान्यास के लिए सीएम जयराम ठाकुर स्वयं यहां पहुंच रहे हैं. इस जनसभा में 5 हजार लोगों के पहुंचने की आशंका है. यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर कर रहे हैं.

Sadar MLA Subhash Thakur on omicron
बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर

By

Published : Jan 5, 2022, 5:42 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर के गजब तर्क ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. बिलासपुर जिले में ओमीक्रोन का खतरा नहीं है. 7 जनवरी को बिलासपुर के कंदरौर में विशाल जनसभा सहित करोड़ों रूपये के शिलान्यास के लिए सीएम जयराम ठाकुर स्वयं यहां पहुंच रहे हैं. इस जनसभा में 5 हजार लोगों के पहुंचने की आशंका है. यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर कर रहे हैं.

अब बात कोविड व ओमीक्रोन के खतरे की करें तो सदर के विधायक सुभाष ठाकुर का तर्क सरकार द्वारा ही बनाए गए नियमों के खिलाफ है. एक तरफ सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ व ओमीक्रोन के खतरे से बचने के सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही है तो (Sadar MLA Subhash Thakur on omicron) दूसरी ओर बिलासपुर सदर के विधायक के बोल किसी अन्य दिशा में ही जा रहे है.

आपको बात दें कि बुधवार को नगर के सर्किट हाउस में (MLA Subhash Thakur in Bilaspur) आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पूछे गए प्रश्न पर विधायक ने कहा कि बाद में बंदिशें लग सकती है तो अभी तक इस कार्यक्रम का आयोजित करना सही रहेगा. ऐसे में 7 जनवरी को बिलासपुर में सीएम करोड़ों के शिलान्यास भी करेंगे. गौरतलब है कि देश में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में एक बार फिर से कोविड के बढ़ते खतरों के चलतें बंदिशें लगाई जा रही है और लॉकडाउन की स्थिति भी पैदा होने लग गई है तो वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार अभी भी रैलियों और शिलान्यासों में व्यस्त नजर आ रही है.

वीडियो.

वहीं, आपकों यह भी बता दें कि अभी हाल में ही मंडी जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के एक दिन पहले ही मंडी जिला में एक महिला ओमीक्रोन से पॉजिटिव पाई गई थी, लेकिन फिर भी सरकार इन शुरूआती दौरे से सीख नहीं ले रही है. ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि आम जनता के लिए ही यह सभी रूल्स एंड रेगुलेशन बनाए जाते हैं तो वीआईपी के लिए यह नियम बिल्कुल भी मान्य नहीं हैं. दूसरी ओर सदर के विधायक के बोल कि बिलासपुर में ओमीक्रोन (corona cases in himachal) का खतरा नहीं है तो यह कहीं न कहीं एक बड़े खतरे का न्योता देने से भी कम नहीं है.

7 जनवरी को बिलासपुर पहुंचेगे सीएम:सदर विधायक सुभाष ठाकुर (CM Jairam visit to Bilaspur on January 7) ने बताया कि 7 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में सीएम जयराम ठाकुर पहुंच रहे है. यहां पर सीएम करोड़ों रूपये की पेयजल योजनाओं सहित अन्य कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही यहां पर विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे. विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर की जनता से आग्रह किया है कि इस जनसभा में बढ़-चढ़ भाग लें.

ये भी पढ़ें-Vultures in Himachal Pradesh: हिमाचल में सफल हो रहा गिद्ध बचाओ अभियान, सैटेलाइट टैगिंग से हो रही स्टडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details