बिलासपुर: जिला बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर के गजब तर्क ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. बिलासपुर जिले में ओमीक्रोन का खतरा नहीं है. 7 जनवरी को बिलासपुर के कंदरौर में विशाल जनसभा सहित करोड़ों रूपये के शिलान्यास के लिए सीएम जयराम ठाकुर स्वयं यहां पहुंच रहे हैं. इस जनसभा में 5 हजार लोगों के पहुंचने की आशंका है. यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर कर रहे हैं.
अब बात कोविड व ओमीक्रोन के खतरे की करें तो सदर के विधायक सुभाष ठाकुर का तर्क सरकार द्वारा ही बनाए गए नियमों के खिलाफ है. एक तरफ सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ व ओमीक्रोन के खतरे से बचने के सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही है तो (Sadar MLA Subhash Thakur on omicron) दूसरी ओर बिलासपुर सदर के विधायक के बोल किसी अन्य दिशा में ही जा रहे है.
आपको बात दें कि बुधवार को नगर के सर्किट हाउस में (MLA Subhash Thakur in Bilaspur) आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पूछे गए प्रश्न पर विधायक ने कहा कि बाद में बंदिशें लग सकती है तो अभी तक इस कार्यक्रम का आयोजित करना सही रहेगा. ऐसे में 7 जनवरी को बिलासपुर में सीएम करोड़ों के शिलान्यास भी करेंगे. गौरतलब है कि देश में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में एक बार फिर से कोविड के बढ़ते खतरों के चलतें बंदिशें लगाई जा रही है और लॉकडाउन की स्थिति भी पैदा होने लग गई है तो वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार अभी भी रैलियों और शिलान्यासों में व्यस्त नजर आ रही है.