बिलासपुर: सदर विकास खंड के तहत अभी तक 8 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. लोगों को घर द्वार पर मनरेगा के तहत कार्य मिला हुआ है. जिसमें एक हजार के करीब विकास कार्य अभी तक सदर खंड में चले हुए हैं. यह बात बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सदर बीडीओ विनय शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि सदर खंड में अभी तक 8 करोड़ रुपये विकासात्मक कार्यों में खर्च किया जा चुका है. वहीं, अभी अन्य कार्य भी सदर विकास खंड के तहत क्षेत्र में चले हुए हैं.
उन्होंने सदर विकास खंड का पूरा (Sadar BDO Vinay Sharma in Bilaspur) ब्यौरा देते हुए कहा कि अभी तक जिले में 8,031 मनरेगा वर्कर्स सदर में कार्य कर रहे हैं. जिनमें 5 हजार 477 परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है. ग्रामीणों को घर द्वार पर रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि सदर खंड में 10 से 15 लाख रुपये की लागत से तीन पंचवटी पार्क बनाए जा रहे हैं. यह पार्क दयोथ, पंजगाई व हरनोड़ा में तैयार किए जा रहे हैं. जिनका कार्य तेजी से चला हुआ है. वहीं, इन पार्कों की देखभाल के लिए संबंधित पंचायत प्रधानों को नियुक्त किया गया है.