हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में कांग्रेस सेवा दल के 400 सदस्यों की फौज होगी तैयार : तिलक राज शर्मा

कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही बिलासपुर जिले में कांग्रेस सेवा दल के 400 सदस्यों की फौज तैयार की जाएगी जो कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना अहम रोल अदा करेंगे.

Press Conference of Congress Seva Dal in Bilaspur
फोटो.

By

Published : Sep 18, 2021, 5:45 PM IST

बिलासपुर:जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही बिलासपुर जिले में कांग्रेस सेवा दल के 400 सदस्यों की फौज तैयार की जाएगी जो कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना अहम रोल अदा करेंगे. वह बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस सेवा दल का प्रादेशिक सम्मेलन रेणुका में हो रहा है वहां के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र से 10 सेवा दल के कार्यकर्ता भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस सेवा दल की कार्यकारिणी सेवा दल के राज्य अध्यक्ष अनुराग शर्मा द्वारा अनुमोदित कर दी गई है. उन्होंने इस कार्यकारिणी की घोषणा भी की.

इससे पहले कांग्रेस सेवा दल के सदस्य अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों सेवा दल के सभी पदाधिकारियों ने सदर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ का भ्रमण किया और वहां पर लोगों को पेश आ रही समस्याओं को सुना. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी संगठन की चर्चा भी उन नुक्कड़ सभाओं में की गई. उन्होंने बताया कि जनता पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी की सरकार हिमाचल में देखना चाहती है.

कार्यकारिणी में जिन व्यक्तियों को लिया गया उनमें राजेंद्र ठाकुर अध्यक्ष, गोरखु राम महासचिव राष्ट्रीय निर्माण, राजेश कुमार ठाकुर महासचिव नेतृत्व निर्माण, रामप्रकाश महासचिव जन सेवा, लक्ष्मण महा सचिव संगठन निर्माण, गांधी राम महासचिव प्रशासन, कृष्ण सिंह ठाकुर महासचिव प्रचार एवं प्रसार बनाया गया.

इसके अलावा सचिवों में टेकचंद, प्यार सिंह, नागेंद्र पाल व मनजीत सिंह को लिया गया है. सचिवों में संजीव सिंह, मनोज कुमार, शैलेंद्र पाल, बृजलाल, जगदीश चड्ढा व दौलत राम को शामिल किया गया है. राजकुमार चौधरी को समन्वयक संचार बनाया गया है वहीं, बाबूराम को सह समन्वयक नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा श्यामलाल, धीरज शर्मा, करतार चंद, प्रदीप कुमार सह समन्वयक होंगे. गोपाल कृष्ण को ध्वज प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. पत्रकार वार्ता में कांग्रेस सेवा दल के जिला महासचिव प्रशासन संदीप संख्यान भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-कैप्टन अमरिंदर ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, बोले- अपमानित महसूस कर रहा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details