हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Aam Aadmi Party की आलोचना करने वाली BJP और कांग्रेस भी उसी राह पर: सुरेश कुमार - Aam Aadmi Party

बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि जिस समय अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुफ्त बिजली और पानी देने का ऐलान किया था तो दोनों ही राजनीतिक दलों ने इसे बहुत गलत बताया था और इसकी आलोचना भी की थी, लेकिन वर्तमान (Suresh Kumar on BJP) में हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले 125 यूनिट बिजली फ्री दी उसके बाद महिलाओं को 50 प्रतिशत किराए में छूट दी. सुरेश कुमार ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए यह आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने वाले यह दोनों दल अब उन्हीं के सुझाए हुए रास्ते पर चलने लगे हैं.

Aam Aadmi Party District President Suresh Kumar
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार

By

Published : Aug 10, 2022, 5:25 PM IST

बिलासपुर:आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए यह आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने वाले यह दोनों दल अब उन्हीं के सुझाए हुए रास्ते पर चलने लगे हैं.

बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि जिस समय अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुफ्त बिजली और पानी देने का ऐलान किया था तो दोनों ही राजनीतिक दलों ने इसे बहुत गलत बताया था और इसकी आलोचना भी की थी, लेकिन वर्तमान (Suresh Kumar on BJP) में हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले 125 यूनिट बिजली फ्री दी उसके बाद महिलाओं को 50 प्रतिशत किराए में छूट दी.

अब कांग्रेस पार्टी के नेता भी यह घोषणा (Suresh Kumar in Bilaspur) कर गए हैं कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे और साथ ही महिलाओं को 15 सौ रुपये हर महीने दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में यह बैठक हुई. उन्होंने प्रश्न किया क्या कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 300 यूनिट बिजली फ्री दे रखी है. क्या वहां पर महिलाओं को 15 सौ रुपये हर महीने दिए जा रहे हैं.

उन्होंने सचिन पायलट से (Suresh Kumar on congress) भी यह प्रश्न किया है. उन्होंने कहा कि जो स्वयं इस कार्य को नहीं कर सकते वह अगर इस बारे में बोलने लगें तो उचित नहीं लगता. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का उदाहरण लें या पंजाब का जो कहा था वह पूरा किया. पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है और अब 15 अगस्त को 75 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का निर्णय भी ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में जोर देती है और यही तो क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें जिन की बहुत आवश्यकता होती है. पत्रकार वार्ता में जिला सचिव आशीष गौतम तथा प्रवक्ता सुमन प्रजापति भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-अडाणी नहीं सरकार तय करे बागवानों के सेब के दाम: सत्यजीत नेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details