बिलासपुर: लुहणू मैदान में 17 से 23 मार्च तक होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को तैयारी (Nalwadi fair in Bilaspur)शुरू हो गई. जिला प्रशासन के तत्वावधान में मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठकों का दौर शुरू है, जिनमें मेले को लेकर तैयारी को लेकर कामकाज किया जा रहा. इसी कड़ी में सोमवार को बचत भवन में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित (Bilaspur Sadar MLA took meeting)की गई, जिसकी अध्यक्षता सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने की.
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला हमारी संस्कृति से जुड़ा मेला है. इसके आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. मेले में कुश्तियों व प्रदर्शनियों सहित सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन काफी आकर्षक होगा. पशुओं की प्रदर्शनी में उपहार राशि बढ़ाने को लेकर कहा गया.