हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला, पहली बार होगा dog show का आयोजन - बिलासपुर सदर विधायक ने ली बैठक

हणू मैदान में 17 से 23 मार्च तक होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को तैयारी (Nalwadi fair in Bilaspur)शुरू हो गई. जिला प्रशासन के तत्वावधान में मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठकों का दौर शुरू है, जिनमें मेले को लेकर तैयारी को लेकर कामकाज किया जा रहा. इसी कड़ी में सोमवार को बचत भवन में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित (Bilaspur Sadar MLA took meeting)की गई, जिसकी अध्यक्षता सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने की.

Nalwadi fair in Bilaspur
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला

By

Published : Feb 21, 2022, 7:43 PM IST

बिलासपुर: लुहणू मैदान में 17 से 23 मार्च तक होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को तैयारी (Nalwadi fair in Bilaspur)शुरू हो गई. जिला प्रशासन के तत्वावधान में मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठकों का दौर शुरू है, जिनमें मेले को लेकर तैयारी को लेकर कामकाज किया जा रहा. इसी कड़ी में सोमवार को बचत भवन में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित (Bilaspur Sadar MLA took meeting)की गई, जिसकी अध्यक्षता सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने की.

बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला हमारी संस्कृति से जुड़ा मेला है. इसके आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. मेले में कुश्तियों व प्रदर्शनियों सहित सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन काफी आकर्षक होगा. पशुओं की प्रदर्शनी में उपहार राशि बढ़ाने को लेकर कहा गया.

साथ ही इस बार डॉग शो को भी इसमें जोड़ा जाएगा.वहीं, अच्छी नस्ल के पशुओं को आमंत्रित करने का सुझाव भी दिया गया ,ताकि किसान प्रेरित व प्रोत्साहित हो सकें और व्यवसायिक दृष्टि से उन्हें लाभ मिले. इसके अलावा दुकानों की सबलेटिंग पर कड़ी नजर रखी जाएगी, जिससे दुकानदारों को उचित दाम व सीधे तौर पर दुकानें मिल सकें. उन्होंने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सरकार की योजनाओं को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाए.

ये भी पढ़ें : एशियन अल्पाइन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम लेबनान रवाना, हिमाचल के 4 खिलाड़ी लेंगे भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details