हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में अब हर घर की बनेगी यूनिक ID, इस दिन से होगा सर्वे शुरू

बिलासपुर में कुछ दिनों बाद हर घर की यूनिक आईडी होगी. इसके लिए शनिवार से सर्वे का काम शुरू किया जाएगा. सर्वे का काम पूरा होने के बाद सारी जानकारी नगर परिषद को सौंपी जाएगी.

Preparation to create unique ID of every house
बिलासपुर में अब हर घर की बनेगी यूनिक आईडी.

By

Published : Sep 16, 2021, 4:51 PM IST

बिलासपुर: शहर के हर घरेलू व व्यवसायिक भवन की अब एक यूनिक आईडी बनेगी. इसके लिए शनिवार से शहर में डिजीटल सर्वे शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत एक निजी कंपनी को यह कार्य सौंपा गया है. सर्वेक्षण होने के बाद यूनिक आईडी जनरेट होगी और शहर के हर घर, दुकान, ढाबे व संपत्ति पर स्थाई नंबर प्लेट लगेगी. डिजिटल डोर नंबर प्लेट जारी होने के बाद शहर के भवनों व उसके मालिक सहित अन्य जरूरी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी.


जिसकी सारी रिपोर्ट नगर परिषद बिलासपुर के पास भी उपलब्ध होगी. सर्वेक्षण कार्य में लगी कंपनी के जिला बिलासपुर में तैनात विकास अधिकारी सतीश ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी कई सर्वे हो चुके हैं, लेकिन इस सर्वें को सीधा फायदा जनता को मिलेगा. इस यूनिक आईडी बनने के बाद शहर में बिजली व पानी सहित अन्य सुविधाएं लोगों को सुचारू रूप से मिलने में कारगर सिद्ध होगी. हमीरपुर, शाहतलाई, कांगड़ा व जोगिंद्रनगर में भी डिजीटल सर्वे का कार्य चल रहा है.

इस सर्वे से विभाग का कार्य आसान होगा तो वहीं, लोगों को भी एक आईडी नंबर से अपने घर की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी. अधिकारियों के मुताबिक कुछ महीनों में शहर के 12 वार्डाें में डोर-टू-डोर जाकर पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इस रिपोर्ट की बाद एक यूनिक आईडी तैयार की जाएगी. जिसकी पूरी प्रोफाइल नगर परिषद को सौंपी जाएगी. जिसके बाद एक क्लिक पर किसी भी वार्ड व घर की पूरी जानकारी ले सकती है. बता दें कि अभी तक जिले में इस तरह का सर्वे नहीं किया गया था. इस तरह का पहला सर्वे जिले में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details