बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में बुधवार को माता की जयंती प्रकट उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पूरे मंदिर को रंग-बिरंगे फुलों, गुब्बारों, लाइटों और मोर पंखों से सजाया गया. वहीं, मंदिर में श्रद्धालुओं ने पंजाबी भेटों पर खूब भांगड़ा किया और केक काटकर खुशी का इजहार किया.
पंजाब और हरियाणा की समाजसेवी संस्थाओं ने श्रद्धालु और पर्यटकों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जा रहे हैं. वहीं, श्रद्धालु एवं पर्यटकों के लिए खास खानपान की व्यवस्था भी की गई है. मंदिर के पास रोपड़ के श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे का आयोजन किया था.