हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नैना देवी मंदिर में माता की जयंती प्रकटोत्सव की धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना - नैना देवी मंदिर

श्री नैना देवी मंदिर में बुधवार को माता की जयंती प्रकट उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया. मंदिर में श्रद्धालुओं ने पंजाबी भेटों पर खूब भांगड़ा किया और केक काटकर खुशी का इजहार किया.

Prakat Utsav of Goddess Naina Devi
जयंती प्रकट उत्सव नैना देवी

By

Published : Jan 22, 2020, 9:14 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में बुधवार को माता की जयंती प्रकट उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पूरे मंदिर को रंग-बिरंगे फुलों, गुब्बारों, लाइटों और मोर पंखों से सजाया गया. वहीं, मंदिर में श्रद्धालुओं ने पंजाबी भेटों पर खूब भांगड़ा किया और केक काटकर खुशी का इजहार किया.

पंजाब और हरियाणा की समाजसेवी संस्थाओं ने श्रद्धालु और पर्यटकों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जा रहे हैं. वहीं, श्रद्धालु एवं पर्यटकों के लिए खास खानपान की व्यवस्था भी की गई है. मंदिर के पास रोपड़ के श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे का आयोजन किया था.

वीडियो रिपोर्ट

पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में प्रकट उत्सव के अवसर पर माता के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. मंदिर में हवन यज्ञ करके श्रद्धालुओं ने अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर न्यास के अधीक्षक राम कृष्ण शर्मा ने बताया कि माता की जयंती के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया. श्रद्धालुओं को लाइनों में ही को मां के दर्शन करवाए गए.

ये भी पढ़ें: बिंदल का नागरिक अभिनंदन, प्रदेशाध्यक्ष बोले- 2022 में सिरमौर से भरमौर तक खिलाना है कमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details