हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का कमाल, मुस्कुराने लगी बिलासपुर की आब-ओ-हवा - air quality of himachal pradesh

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन का उद्योग धंधे, फैक्ट्रियां और कारोबार प्रभावित हुए हैं. वहीं, लॉकडाउन का सकारात्मक पहलू भी देखने को मिला है. बिलासपुर में लॉकडाउन की वजह से नदी, नाले स्वच्छ हो गए हैं और दूसरे शहरों की तुलना में शहर की हवा काफी साफ हो गई है.

positive impact of lockdown on bilaspur air quality
साफ हुई बिलासपुर की हवा.

By

Published : May 22, 2020, 6:09 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:56 AM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का एक और सकारात्मक पहलू सामने आया है. लॉकडाउन से एक तरफ जहां पानी के स्त्रोत कुछ महीने में ही साफ हो गए हैं तो वहीं वायु की बात करें तो हर स्थान पर यह वातावरण लोगों के लिए सुरक्षित माना जा रहा है. ऐसे में बात अगर बिलासपुर जिले की करें तो लॉकडाउन से पहले और बाद के वातावरण में काफी बदलाव देखने के मिल रहा है.

प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल परमार की माने तो लॉकडाउन की वजह से बिलासपुर की जलवायु काफी साफ हुई है. हालांकि बिलासपुर प्रदूषण बोर्ड के पास वायु को मापने के लिए अपना स्टेशन तो नहीं है लेकिन सुंदरनगर में स्थापित स्टेशन से मिलने वाले आंकड़ों से बिलासपुर की जलवायु का विभाग आंकलन कर लेता है.

वीडियो रिपोर्ट.

सुंदरनगर का एयर इंडेक्स अभी तक 50 से 55 के बीच आंका गया है. जिसे देखते हुए प्रदूषण विभाग यह दावा है कि बिलासपुर शहर का पर्यावरण सुंदरनगर से ज्यादा साफ हुआ है.

तापमान में भी दर्ज की गई गिरावट

पिछले साल की बात करें तो मई माह में बिलासपुर जिला का तापमान लगभग 35 से 40 डिग्री दर्ज किया गया था. लेकिन इस बार तापमान 30 से 35 डिग्री तक ही रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लॉकडाउन का असर बिलासपुर के तापमान पर नजर आ रहा है. शहरवासी साफ हवा में सांस ले रहे हैं.

गौरतलब है कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से पब्लिक ट्रांसपोर्ट, फैक्ट्रियां और कारोबार बंद हैं. जिसकी वजह से शहर के प्रदूषण स्तर में भारी कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में प्रदूषण बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा तब तक यह वातावरण स्वस्थ्य रहेगा.

शहर के पार्कों और मैदानों में टहल रहे लोग

सरकार ने लोगों के लिए मॉर्निंग वॉक का समय निर्धारित किया हुआ है. लेकिन बिलासपुर शहर के सांडु मैदान में लॉकडाउन के बीच लोग सुबह और शाम खुली हवा में टहलते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से वातावरण में काफी बदलाव आया है. जिसका हम फायदा उठा रहे हैं. टहलते समय सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही जरूरी एहतियात भी बरता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: KNH में कोविड-19 का असर, गर्भवती महिलाओं पर भी छाया कोरोना का खौफ

Last Updated : May 24, 2020, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details