बिलासपुरःजिला के री ग्राम पंचायत के पालंगरी सन्नाला गांव के दिला राम के परिवार को आज भी डेढ किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. परिवार के लोग रोजाना सिर पर पानी उठाकर अपना गुजारा करता हैं. गरीब परिवार से संबन्ध रखने वाले दिलाराम का कहना है कि कई बार विभाग को इसके बारे में शिकायत दी जा चुकी हैं. बावजूद इसके इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
नल लगाकर कनेक्शन देना भूला विभाग
दिलाराम ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वो कहीं से पानी खरीद कर ला सके. उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग की ओर से उनके घर के आंगन में दो पाइप जोड़कर नल तो लगा दिया गया है, लेकिन कनेक्शन देना शायद भूल गये हैं.
आज तक नहीं हुई कोई भी सुनवाई
दिलाराम के परिवार के सदस्यों का कहना है कि जल शक्ति विभाग के हर कर्मचारी, अधिकारी के पास जाकर भी इसकी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, बावजूद इसके आज तक कोर्ई भी सुनवाई नहीं हो पाई है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर भी शिकायत की जा चुकी है.
उक्त परिवार की समस्या का होगा हल
इसके अलवा इस मामले पर जब जल शक्ति विभाग उपमंडल स्वारघाट के सहायक अभियंता सुशील कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके ध्यान में मामला नहीं था. आज ही यह उनके सामने आया है. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनावों के चलते आचार संहिता लगी थी, लेकिन अब जल्द उक्त परिवार की समस्या को हल कर दिया जाएगा.
ये भी पढे़ंःकिन्नौर के 9 जिला परिषद सदस्यों ने लिया शपथ, एक सदस्य इस वजह से नहीं हो पाए उपस्थित