बिलासपुरः 25 जनवरी को बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र में मनाए जा रहे राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस में पुलिस के जवानों के साथ पुलिस स्टूडैंटस कैडेटस भी परेड करते हुए नजर आएंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलामी देने के लिए पुलिस स्टूडेंटस कैडेट भी मौजूद रहेंगे.
वहीं, प्रतिदिन पुलिस की टुकड़ियों के साथ स्टूडेंटस अभ्यास में जुटे हुए हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की कोई चूक न हो. बता दें कि शनिवार को झंडूता दौर पर आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.
सुरक्षा की व्यवस्था की बात की जाए तो पुलिस के जवान हर चप्पे-चप्पे पर पहरा देंगे. साथ ही सुरक्षा के दायरों को देखते हर कार्य किए जा रहे हैं. बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि सीएम दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पुलिस जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है. वहीं, शनिवार के दिन ट्रैफिक प्लान भी झंडूता में बदला गया है.
NCC कैडेट की तर्ज पर स्टूडैंटस पुलिस कैडेटस
एनसीसी कैडेट की तर्ज पर अब स्कूलों में पुलिस कैडेट भी अनुशासित और देशभक्त के गुर सीखतें हैं. आठवीं और नौवीं कक्षाओं के छात्र पुलिस कैडेट बन सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर बेहतर पुलिस कैडेट को परेड में जाने का अवसर मिलता है. केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट को स्टूडेंट पुलिस कैडेट स्कीम का नाम दिया गया है.
इस प्रोजेक्ट को चलाने के पीछे का ध्येय छात्रों में कानून के प्रति सजग करवाना है. साथ ही शांति व्यवस्था, मादक पदार्थों की रोकथाम, संगीन अपराधों पर नकेल और स्टूडेंटस जागरुक बनाना है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की ड्रग्स कंट्रोल टीम ने बिलासपुर अस्पताल में की छापामारी, 7 दवाइयों के भरे सैंपल