हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस ने युवकों से बरामद किया 5.95 चिट्टा, मामला दर्ज - नशा मामले बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में आए दिन चिट्टे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बिलासपुर के बामटा में पुलिस ने दो युवकों से 5.95 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Police recovers chitta from two youth in Bilaspur
चिट्टा बरामद बिलासपुर

By

Published : Feb 11, 2020, 11:31 PM IST

बिलासपुर:जिला बिलासपुर में पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम ने मंगलवार दोपहर को दो युवकों को 5.95 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक चिट्टे के मुख्य सरगना थे.

बता दें कि पिछले महीने ही सुरक्षा शाखा ने इन दोनों युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद फिर से यह युवक चिट्टे का अवैध धंधा करने लग गए थे. इन युवकों की काफी समय से पुलिस के पास शिकायतें आ रही थी. मंगलवार दोपहर को बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा बिलासपुर-घागस रोड पर गश्त पर थी.

इस दौरान इस टीम ने बामटा वर्षा शालिका के पास नाकाबंदी के दौरान आईटीआई की तरफ से एक स्कूटी को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान स्कूटी से एक पुडिया बरामद हुई, जिसमें 5.95 चिट्टा बरामद हुआ.

सुरक्षा शाखा की टीम ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी युवकों की पहचान अफरीदी निवासी बिलासपुर व प्रवीण शर्मा निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:कारोबारी पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, मिला 5 दिन का पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details