हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में मास्क न लगाने वालों से पुलिस ने वसूला 4 लाख से ज्यादा का जुर्माना - Bilaspur news

बिलासपुर में मास्क न लगाने वालों से पुलिस ने 4 लाख 34 हजार 400 जुर्माना वसूला है. पुलिस प्रशासन ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने फ्लाइंग स्क्वॉड का किया गठन है. इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी खुद फील्ड में उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

Police recovered more than 4 lakhs fine for not wearing masks in Bilaspur
बिलासपुर पुलिस.

By

Published : Dec 8, 2020, 10:18 AM IST

बिलासपुर:मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं करने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस सख्त हो गई है. इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने अब इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है. बिलासपुर पुलिस ने अभी तक जिला में 1257 लोगों का चालान किया है. जिनमें 4 लाख 34 हजार 400 रूपये जुर्माना भी वसूला है. वहीं, यह कार्रवाई पूरे जिलाभर में की गई है. बिलासपुर पुलिस ने फ्लाइंग स्वॉड स्क्वायड का भी गठन किया है. यह स्क्वॉड अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं.

डीजीपी की ओर से जारी किए गए निर्देश

बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग सहित फेस मास्क लगाना अति आवश्यक है. इससे पहले थानों और चैकियों में पीपीई किट, मास्क और सेनेटाइजर समय-समय पर उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में जिला भर में दिन रात-ड्यूटी कर रहे कर्मचारी भी पॉजिटिव आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में मीटिंग में प्रदेश के डीजीपी की ओर से भी सभी जिलों को आदेश जारी हुए हैं कि पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी मेडिकल उपकरण थानों और चैकियों को उपलब्ध करवाए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

चारों ओर तैनात किए गए पुलिसकर्मी

उधर, बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि चालान प्रक्रिया प्रतिदिन आरंभ है. मुख्यालय के बस अड्डा सहित मार्केट में पुलिस के जवान हर समय तैनात रहते है. कोई भी नियमों की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ मौके पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details