हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर के पनौल में पुलिस ने कार से बरामद की अवैध शराब, मामला दर्ज - बिलासपुर में शराब बरामद

सुरक्षा शाखा की टीम ने कार की चाबी मांगी तो व्यक्ति ने किसी ओर के हाथों चाबी भेजी. जब सुरक्षा शाखा की टीम ने इस कार को खोला तो इसमें से चार पेटी खाकी रंग की व तीन पेटी काले रंग सहित 83 बोतलअवैध शराब बरामद की.

Police recovered 83 bottles of liquor to car in bilaspur
अवैध शराब बरामद

By

Published : Jul 15, 2020, 8:47 AM IST

बिलासपुर: जिला में पुलिस की सुरक्षा शाखा ने एक बार फिर नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से बाहरी राज्य की शराब पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस टीम सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में भगेड़ क्षेत्र में गश्त पर थी. इस दौरान सूचना मिली की पनौल गांव का एक व्यक्ति अपनी कार में बाहरी राज्यों की शराब बेचने ला रहा है, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तलाश के दौरान शराब की 83 बोतलें कार से बरामद की.

मिली जानकारी के अनुसार इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा शाखा की टीम व्यक्ति के घर पहुंची, लेकिन व्यक्ति घर पर नहीं था. जिस कार में पुलिस को शराब की सूचना मिली थी वह घर के पास ही खड़ी थी. सुरक्षा शाखा की टीम ने इसके घर पता किया तो पता चला कि वह घर पर नहीं था.

इसके बाद सुरक्षा शाखा की टीम ने कार की चाबी मांगी तो व्यक्ति ने किसी और के हाथों चाबी भेजी. जब सुरक्षा शाखा की टीम ने कार को खोला तो इसमें से बॉक्सों में रखी 83 बोतल अवैध शराब बरामद की.

इन सभी बोतल में सेल इन चंडीगढ़ लिखा हुआ था. सुरक्षा शाखा की टीम ने आरोपी नंद किशोर पुत्र बालक राम गांव अमरपुर तहसील घुमारवीं के खिलाफ एच पी एक्साइज एक्ट की धारा 39(1) के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःचांशल को स्की व शीतकालीन खेलों के लिए किया जाएगा विकसितः CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details