बिलासपुरःजिला बिलासपुर में तैनात पुलिस कर्मियों को अब छुट्टी पर जाने के लिए नए नियमों से गुजरना होगा. अब पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य कर्मियों को छुट्टी पर जाने से पहले संबंधित प्रभारी द्वारा भेजे गए आवेदनों को ही मंजूरी मिल पाएगी. अगर कोई प्रभारी द्वारा बिना किसी स्वीकृति के ही किसी को छुट्टी दी जाती है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
छुट्टी को लेकर सामने आ रही मनमानी के चलते लिया फैसला
पुलिस कर्मियों की छुट्टी को लेकर सामने आ रही मनमानी के चलते अन्य पुलिस कर्मियों को समस्या झेलनी पड़ रही है. इसी को लेकर चलते पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने नए निर्देश जारी किए हैं, ताकि कुछ एक पुलिस कर्मियों की मनमानी द्वारा अन्य पुलिस कर्मियों को समस्या न झेलनी पड़े.
जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों की छुट्टी से जुड़े नए निर्देशों को नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है. वहीं, पुलिस कर्मियों को अवगत भी करवा दिया गया है. बिलासपुर पुलिस कर्मियों को अब छुट्टी पर जाने से पहले स्थिति स्पष्ट करनी होगी. अब पुलिस कर्मियों को पहले स्वीकृत छुट्टियों को काटने के बाद ही आगामी छुट्टियों के लिए आवेदन कर पाएंगे.
इससे पहले इन पुलिस कर्मियों द्वारा दो-तीन प्रकार की छुट्टियां स्वीकृत करवाई जा रही हैं. वहीं, पूर्व में स्वीकृत छुट्टियां न काटकर अगली छुट्टियों के लिए आवेदन कर देते हैं. इसके चलते कई पुलिस कर्मी या फिर पुलिस प्रशासन के अन्य कर्मी बार-बार छुट्टियां काट रहे हैं.