हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस कर्मियों की छुट्टी के लिए अब नए नियम, उल्लंघन पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई - बिलासपुर पुलिस छुट्टी नियम

बिलासपुर में अब पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य कर्मियों को छुट्टी पर जाने से पहले संबंधित प्रभारी द्वारा भेजे गए आवेदनों को ही मंजूरी मिल पाएगी. अगर कोई प्रभारी द्वारा बिना किसी स्वीकृति के ही किसी को छुट्टी दी जाती है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

police New rules holiday
police New rules holiday

By

Published : Dec 1, 2020, 7:51 PM IST

बिलासपुरःजिला बिलासपुर में तैनात पुलिस कर्मियों को अब छुट्टी पर जाने के लिए नए नियमों से गुजरना होगा. अब पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य कर्मियों को छुट्टी पर जाने से पहले संबंधित प्रभारी द्वारा भेजे गए आवेदनों को ही मंजूरी मिल पाएगी. अगर कोई प्रभारी द्वारा बिना किसी स्वीकृति के ही किसी को छुट्टी दी जाती है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

छुट्टी को लेकर सामने आ रही मनमानी के चलते लिया फैसला

पुलिस कर्मियों की छुट्टी को लेकर सामने आ रही मनमानी के चलते अन्य पुलिस कर्मियों को समस्या झेलनी पड़ रही है. इसी को लेकर चलते पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने नए निर्देश जारी किए हैं, ताकि कुछ एक पुलिस कर्मियों की मनमानी द्वारा अन्य पुलिस कर्मियों को समस्या न झेलनी पड़े.

जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों की छुट्टी से जुड़े नए निर्देशों को नोटिस बोर्ड भी लगाया गया है. वहीं, पुलिस कर्मियों को अवगत भी करवा दिया गया है. बिलासपुर पुलिस कर्मियों को अब छुट्टी पर जाने से पहले स्थिति स्पष्ट करनी होगी. अब पुलिस कर्मियों को पहले स्वीकृत छुट्टियों को काटने के बाद ही आगामी छुट्टियों के लिए आवेदन कर पाएंगे.

इससे पहले इन पुलिस कर्मियों द्वारा दो-तीन प्रकार की छुट्टियां स्वीकृत करवाई जा रही हैं. वहीं, पूर्व में स्वीकृत छुट्टियां न काटकर अगली छुट्टियों के लिए आवेदन कर देते हैं. इसके चलते कई पुलिस कर्मी या फिर पुलिस प्रशासन के अन्य कर्मी बार-बार छुट्टियां काट रहे हैं.

स्वीकृत अवकाश काटने के बाद ही होगा अगला आवेदन

पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा सख्ती अपनाते हुए निर्देश जारी किए हैं कि पुलिस कर्मचारी पहले का स्वीकृत अवकाश को काटने के बाद ही आगामी अवकाश के लिए आवेदन करेंगे. प्रभारी, लिपिक मुख्य आरक्षी, लिपिक आरक्षी अवकाश के आवेदन पत्रों को स्वीकृत करने के लिए भेजने पर अवकाश के आवेदन पत्र पर इस आशय की टिप्पणी अंकित करेंगे कि उन्होंने पूर्व में स्वीकृत सभी अवकाश काट लिए हैं या कोई अवकाश काटने के लिए लंबित है.

अवहेलना होने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

साथ ही यह भी चेताया गया है कि अवहेलना होने पर प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बहरहाल, बिलासपुर जिला में तैनात पुलिस कर्मियों को अब नए नियमों के तहत ही छुट्टी मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें-इंजन घर को कंटेनमेंट जोन बनाने पर नाराजगी, लोगों ने फैसले पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें-हिमाचल किसान सभा का प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details