बिलासपुर: जिला बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर में दो युवकों से पुलिस ने 16.26 ग्राम चिट्टा सहित 30 हजार रुपये की नकदी व 20 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार दोपहर के समय की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रौड़ा सेक्टर में कुछ युवक नशे का सेवन व सप्लाई करते है.
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के समय पुलिस की टीम ने गुप्त रूप से मिली शिकायत के आधार पर रौड़ा सेक्टर में गश्त के दौरान रौड़ा सेक्टर के दो युवक उस स्थान पर नशे की खेप की सप्लाई कर रहे थे. इस दौरान पुलिस को जैसे ही इन युवकों पर शक हुआ तो यह युवक वहां पर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने मौके पर ही युवकों को पकड़ लिया जिसके बाद युवकों से चिट्टा बरामद हुआ.