बिलासपुर: जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बाइक सवार व्यक्ति से 170 ग्राम चरस बरामद की है. संयुक्त टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए सदर थाना को सौंप दी है.
नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की मुहिम ला रही रंग, 170 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार - बाइक
पुलिस ने बुधवार शाम एक बाइक सवार को नाके के दौरान रोका. बाइक सवार से 170 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम सुरक्षा शाखा के प्रभारी मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार अपनी टीम बाबू राम और चंचल के साथ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका लगाया हुआ था. इस दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही बाइक की जांच में सीट के नीचे से पुलिस ने 170 ग्राम चरस बरामद की है.
बता दें कि दोनों युवकों की पहचान साहिल शर्मा भगेड बिलासपुर और गौरव कुमार बस्सी बिलासपुर के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.