हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में नशे की बढ़ी खेप के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - बिलासपुर में नशीली दवाइयां बरामद

बरमाणा थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति को 102.05 ग्राम अफीम, ट्रामाडोल नामक 100 नशीली गोलियां तथा एक लाख 31 हजार 500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 18 व 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 30, 2020, 8:57 AM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ छेड़े गये अभियान में बुधवार को बरमाणा से नशे की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार निवासी सलनु (बिलासपुर) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 18 व 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना की टीम एएसआई प्रभाकर के नेतृव में गश्त पर थी और बुधवार दोपहर जामला सलनू सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी बीच सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को उन्होंने रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन गाड़ी चालक कार लेकर आगे बढ़ गया. टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए चालक को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो 102.05 ग्राम अफीम, ट्रामाडोल की 100 नशीली गोलियां और एक लाख 31 हजार 500 नगद रुपये बरामद किए गए.

बता दें कि कि आरोपी क्षेत्र में नशे का मुख्य व्यापारी था और आरोपी इससे पहले भी अवैध नशे के साथ पकड़ा जा चुका है. साथ ही आरोपी के पिता को भी एसआईयू की टीम ने नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:बारिश ने खोली ऊना प्रशासन की पोल, मिनी सचिवालय-SP ऑफिस-कोर्ट परिसर हुए जलमग्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details