बिलासपुर: जिला पुलिस के पीओ सैल ने जामली से पिछले दो वर्षो से अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल सोम कुमार निवासी पेहडवीं ने दस मई 2019 को एक शिकायत प्रेषित की थी. जिसमें सोम कुमार ने कहा था कि उनके सगे भाई कमलेश ने उनकी जमीन के जाली दस्तावेज तैयार करके ग्रामीण बैंक पनोल जिला बिलासपुर से 8 लाख रुपये का ऋण लिया है. पुलिस ने शिकायत की छानबीन करने के बाद मामला दर्ज कर अदालत में चालान पेश किया है.
20 फरवरी 2021 को कोर्ट ने उद्घोषित अपराधी दिया करार
पुलिस द्वारा आरोपी के स्थाई पते पर कई बार पूछताछ की गई, लेकिन इसका कोई पता नहीं चला. वहीं, अदालत द्वारा आरोपी को कई बार समन भेजने के बाद भी एक भी पेशी पर हाजिर नहीं हुआ. जिससे अदालत ने आरोपी को 20 फरवरी 2021 को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया.