हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीओ सेल ने उद्घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार, जमीन के जाली दस्तावेज बनाने का है आरोप - Proclaimed culprit Bilaspur

बिलासपुर की पीओ सैल ने जामली निवासी और पिछले दो सालों से अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. सोम कुमार ने 10 मई 2019 को एक शिकायत में कहा था कि उसके भाई ने जमीन के जाली दस्तावेज तैयार करके ग्रामीण बैंक पनोल जिला बिलासपुर से 8 लाख रुपये का ऋण लिया है.

po-cell-arrested-criminal-after-2-years-in-bilaspur
पीओ सेल ने उद्घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2021, 8:54 PM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस के पीओ सैल ने जामली से पिछले दो वर्षो से अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल सोम कुमार निवासी पेहडवीं ने दस मई 2019 को एक शिकायत प्रेषित की थी. जिसमें सोम कुमार ने कहा था कि उनके सगे भाई कमलेश ने उनकी जमीन के जाली दस्तावेज तैयार करके ग्रामीण बैंक पनोल जिला बिलासपुर से 8 लाख रुपये का ऋण लिया है. पुलिस ने शिकायत की छानबीन करने के बाद मामला दर्ज कर अदालत में चालान पेश किया है.

20 फरवरी 2021 को कोर्ट ने उद्घोषित अपराधी दिया करार

पुलिस द्वारा आरोपी के स्थाई पते पर कई बार पूछताछ की गई, लेकिन इसका कोई पता नहीं चला. वहीं, अदालत द्वारा आरोपी को कई बार समन भेजने के बाद भी एक भी पेशी पर हाजिर नहीं हुआ. जिससे अदालत ने आरोपी को 20 फरवरी 2021 को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया.

कई जगहों पर आरोपी की हुई तलाश

कोर्ट ने तलाश का जिम्मा पीओ सैल बिलासपुर को सौंपा, जिससे पीओ सैल ने आरोपी की तलाश सुंदरनगर, मंडी, बिलासपुर, जीरकपुर, पटियाला, रोपड़ और लुधियाना में की. इसी बीच पीओ सैल को पता चल कि आरोपी ट्रक ड्राइवर है और कुछ समय से मणिपुर में गाड़ी चला रहा है. इसके बाद पीओ सैल प्रभारी दौलत राम, राकेश कुमार व रविंद्र कुमार के साथ मणिपुर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:अब हिमाचल की सड़कों पर नहीं दौड़ पाएंगी इस रंग की गाड़ियां, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details