हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM मोदी का बिलासपुर दौरा सिंतबर में, लुहणू मैदान में होगी जनसभा

PM Modi will inaugurate AIIMS, हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में बन रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया जाएगा. जिसको लेकर उपायुक्त बिलासपुर ने वीरवार को बैठक का आयोजन कर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

PM Modi will inaugurate AIIMS
AIIMS का शुभारंभ करने के लिए PM मोदी पहुंचेंगे बिलासपुर

By

Published : Aug 19, 2022, 9:40 AM IST

बिलासपुर:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर का कार्य अंतिम चरण पर है. एम्स का शुभारंभ करने के लिए अगले माह सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंचेंगे (PM Narendra Modi Bilaspur Tour). जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए कमर कस ली (Modi Bilaspur Tour Preparations Started) है. जिसके लिए एम्स बिलासपुर में प्रशासनिक व एम्स के अधिकारियों के साथ उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में वीरवार को समीक्षा बैठक आयोजित की (DC Bilaspur meeting with AIIMS officials) गई.


बैठक में कार्यकारी निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी ने उपायुक्त बिलासपुर को तैयारियों से संबंधित पूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से 150 बिस्तरों के साथ ओपीडी सेवाएं शुरू की (PM Modi will inaugurate AIIMS) जाएगी, जिसे बाद चरणबद्ध तरीके से 750 बिस्तर कर दिए जाएंगे. ई-ब्लॉक में 16 बिस्तरों की आईसीयू सुविधा व ब्लड बैंक का कार्य भी शुरू किया जा रहा है. इस बैठक में एसपी बिलासपुर एसआर राणा द्वारा भी कानून व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई.

उपायुक्त बिलासपुर की बैठक.

इस अवसर पर उपायुक्त व संबंधित अधिकारियों द्वारा ओपीडी, प्रयोगशाला, ऑपरेशन थियेटर, आपातकालीन, सीटी स्कैन मशीन, एमआरआई के साथ-साथ भवनों व रास्तों का जायजा लिया गया. उन्होंने एम्स के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर लें. इसके बाद उपायुक्त द्वारा चिंहित सभा स्थल लुहणू मैदान का भी निरीक्षण किया गया. लुहणू मैदान में नालियों से पानी की निकासी, मैदान को समतल व सभा युक्त बनाने के लिए समुचित व्यवस्था का जायजा लिया.

उपायुक्त ने बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों के अधिकरियों को समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान उनका शुभ संदेश प्राप्त करने वाले लोगों को सभा स्थल के आस-पास व अन्य स्थनों पर पार्किंग व्यवस्था की संभावनाओं को तलाशते हुए गहनता से मंथन किया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग,डॉ. संजय ठाकुर ने अध्यक्ष के रूप में ली शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details