बिलासपुर:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर का कार्य अंतिम चरण पर है. एम्स का शुभारंभ करने के लिए अगले माह सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंचेंगे (PM Narendra Modi Bilaspur Tour). जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए कमर कस ली (Modi Bilaspur Tour Preparations Started) है. जिसके लिए एम्स बिलासपुर में प्रशासनिक व एम्स के अधिकारियों के साथ उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में वीरवार को समीक्षा बैठक आयोजित की (DC Bilaspur meeting with AIIMS officials) गई.
बैठक में कार्यकारी निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी ने उपायुक्त बिलासपुर को तैयारियों से संबंधित पूर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से 150 बिस्तरों के साथ ओपीडी सेवाएं शुरू की (PM Modi will inaugurate AIIMS) जाएगी, जिसे बाद चरणबद्ध तरीके से 750 बिस्तर कर दिए जाएंगे. ई-ब्लॉक में 16 बिस्तरों की आईसीयू सुविधा व ब्लड बैंक का कार्य भी शुरू किया जा रहा है. इस बैठक में एसपी बिलासपुर एसआर राणा द्वारा भी कानून व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई.