बिलासपुर:बिलासपुर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर में बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि आज वो बिलासपुर आए हैं ऐसे में स्वाभाविक है कि पुराने दिन याद आएं. उन्होंने कहा कि वो भी क्या दिन थे जब वो यहां प्रेम कुमार धूमल और जेपी नड्डा के साथ बिलासपुर की मेन मार्केट में पैदल घूमते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बार रथ यात्रा के कार्यक्रम में भी वह बिलासपुर (PM Modi remember the old days in Bilaspur) की गलियों से गुजरे थे, और उसके बाद उन्होंने जनसभा की थी. पीएम मोदी ने कहा कि वह अनेक बार यहां आए हैं और लोगों के बीच रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल की इस भूमि पर काम करते हुए उन्हें निरंतर हिमाचल की विकास यात्रा का सहयात्री बनने का अवसर मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि अभी इसी मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जेपी नड्डा अपने भाषण में कह रहे थे कि मोदी ने ये किया मोदी ने वो किया. लेकिन सच्चाई ये है कि मोदी ने कुछ भी नहीं किया.