हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में पीएम मोदी को याद आए पुराने दिन, बोले: धूमल और जेपी नड्डा के साथ पैदल घूमता था बाजार - bilaspur news hindi

बिलासपुर में पीएम मोदी ने अपने पुराने दिनों की यादें भी ताजा की. उन्होंने कहा कि वह प्रेम कुमार धूमल और जेपी नड्डा के साथ बिलासपुर की मेन मार्केट में पैदल घूमते (PM Modi remember the old days in Bilaspur) थे. इसके अलावा उन्होंने हिमाचल के विकास का श्रेय हिमाचल की ही जनता को दिया. उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल की जनता उन्हें आशीर्वाद नहीं देती तो हिमाचल में इस तरह विकास नहीं हो पाता.

PM Modi rally in Bilaspur
बिलासपुर में पीएम मोदी

By

Published : Oct 5, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 5:02 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर में बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि आज वो बिलासपुर आए हैं ऐसे में स्वाभाविक है कि पुराने दिन याद आएं. उन्होंने कहा कि वो भी क्या दिन थे जब वो यहां प्रेम कुमार धूमल और जेपी नड्डा के साथ बिलासपुर की मेन मार्केट में पैदल घूमते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बार रथ यात्रा के कार्यक्रम में भी वह बिलासपुर (PM Modi remember the old days in Bilaspur) की गलियों से गुजरे थे, और उसके बाद उन्होंने जनसभा की थी. पीएम मोदी ने कहा कि वह अनेक बार यहां आए हैं और लोगों के बीच रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल की इस भूमि पर काम करते हुए उन्हें निरंतर हिमाचल की विकास यात्रा का सहयात्री बनने का अवसर मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि अभी इसी मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जेपी नड्डा अपने भाषण में कह रहे थे कि मोदी ने ये किया मोदी ने वो किया. लेकिन सच्चाई ये है कि मोदी ने कुछ भी नहीं किया.

वीडियो.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये जो भी प्रदेश में विकास (PM Modi rally in Bilaspur) हुए हैं ये जनता ने करवाए हैं. ये जो कुछ भी हुआ है न जनता ने किया है और जनता के कारण हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर हिमाचल की जनता दिल्ली में ही मोदी को आशीर्वाद देती और हिमाचल में मोदी के साथियों को आशीर्वाद नहीं देती तो दूसरे लोग इन कामों में अड़चन डाल देते. आज जो भी हिमाचल में विकास हुआ है ये सब जनता के वोट की ताकत से हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि सीएम जयराम और उनकी जो टीम है वो केंद्र की योजनाओं को तेज गति से हिमाचल में लेकर आती है और आप सभी को लाभ देते हैं.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने पहाड़ी बोली में शुरू किया संबोधन, बोले- माता नैना देविया री जै, बाजिए बाबे री जै, कन्ने एम्स री बड़ी बधाई

Last Updated : Oct 5, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details