बिलासपुर:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब प्रदेश में एम्स का मतलब बिलासपुर होगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर को पूरे देश दुनिया में एक नई पहचान दे गए. अब बिलासपुर को बिलासपुर नहीं बल्कि एम्स के नाम से जाना जाएगा. यह उपलब्धि बिलासपुर वासियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल वासियों के लिए है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य से निकले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी हिमाचल प्रदेश से हैं. केंद्र सरकार व मोदी सरकार ने हिमाचल के लिए एक अलग से अपने दिल में जगह रखी है. यही कारण है कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य से दो बड़े नेता आज केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की कमान सहित भारत सरकार चला रहे हैं.