बिलासपुरःकीरतपुर नेरचौक फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत के गांव गरा को आने-जाने वाले रास्तों और सड़क को तहस-नहस कर दिया है. जिसके चलते ग्रामीणों ने विशेषकर स्कूली बच्चों को आने-जाने के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
फोरलेन की कटिंग के दौरान गांव, स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र, राशन डिपो और सरकारी खाद स्टोर को आने-जाने वाले दो पक्के रास्तों और सड़क को खराब कर दिया है. जिस कारण गरा गांव की 300 के करीब आबादी को घर आने-जाने, डिपो से राशन लेने के लिए जाने वाले ग्रामीणों को विशेषकर राजकीय प्राथमिक व उच्च पाठशाला गरामौड़ा में पढ़ने वाले करीब 100 बच्चों को पिछले दो सप्ताह से भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.
सोमवार को गरा गांव के ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत की प्रधान कल्पना शर्मा, वार्ड सदस्य कमलेश कुमारी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और लोगों की समस्या को सुना .
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय तो स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती हैं. फोरलेन कम्पनी ने सड़क निर्माण के लिए खुदाई का कार्य कर रही है. वह काफी गहरी हो चुकी है, इसके चलते स्कूली बच्चों को हाथ पकड़ कर या गोदी में उठाकर यहां से पार करवाना पड़ता है.