हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने गांव के रास्तों को किया तहस-नहस, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बिलासपुर में कीरतपुर नेरचौक फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत के गांव गरा को आने-जाने वाले रास्तों और सड़क को तहस-नहस कर दिया है. फोरलेन की कटिंग के दौरान गांव, स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र,राशन डिपो और सरकारी खाद स्टोर को आने-जाने वाले दो पक्के रास्तों और सड़क को खराब कर दिया है.

People suffer due to four lane work in bilaspur
फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने गांव के रास्तों और सड़क को तहस-नहस किया

By

Published : Mar 9, 2020, 10:46 PM IST

बिलासपुरःकीरतपुर नेरचौक फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत के गांव गरा को आने-जाने वाले रास्तों और सड़क को तहस-नहस कर दिया है. जिसके चलते ग्रामीणों ने विशेषकर स्कूली बच्चों को आने-जाने के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

फोरलेन की कटिंग के दौरान गांव, स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्र, राशन डिपो और सरकारी खाद स्टोर को आने-जाने वाले दो पक्के रास्तों और सड़क को खराब कर दिया है. जिस कारण गरा गांव की 300 के करीब आबादी को घर आने-जाने, डिपो से राशन लेने के लिए जाने वाले ग्रामीणों को विशेषकर राजकीय प्राथमिक व उच्च पाठशाला गरामौड़ा में पढ़ने वाले करीब 100 बच्चों को पिछले दो सप्ताह से भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.

सोमवार को गरा गांव के ग्रामीणों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत की प्रधान कल्पना शर्मा, वार्ड सदस्य कमलेश कुमारी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और लोगों की समस्या को सुना .

वीडियो रिपोर्ट

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय तो स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती हैं. फोरलेन कम्पनी ने सड़क निर्माण के लिए खुदाई का कार्य कर रही है. वह काफी गहरी हो चुकी है, इसके चलते स्कूली बच्चों को हाथ पकड़ कर या गोदी में उठाकर यहां से पार करवाना पड़ता है.

प्रधान कल्पना शर्मा ने बताया कि पंचायत के दोनों रास्तों को पक्का किया गया था. तो वहीं, सड़क में भी सोलिंग डाली हुई थी. फोरलेन कम्पनी ने दोनों रास्तों और सड़क को तहस-नहस कर दिया है.

प्रधान ने बताया कि पहले भी कम्पनी को बोला गया था और कम्पनी ने अस्थायी रूप से रास्ता निकाल दिया था. लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से कम्पनी ने रास्तों के दोनों तरफ खाई डाल दी है जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को आने-जाने में भारी दिक्कतें आ रही है.

इस दौरान प्रधान कल्पना शर्मा ने एसडीएम स्वारघाट को भी दूरभाष के माध्यम से सूचित किया है और उन्होंने शीघ्र ही प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें:BJP कार्यसमिति की बैठक के लिए सिरमौर को करना पड़ा लंबा इंतजार, 27 साल बाद मिला मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details