हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकार के दावे फेल! ग्रामीणों ने खुद की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत - खुंडगल के लोग

बिलासपुर में गांव चेयोटा व खुंडगल के लोगों ने सड़क को ठीक करने की ठानी है. सरकार ने सड़क की अनदेखी की तो सड़क को ठीक करने के लिए गांव के लोगों ने मिलकर एक ट्रैक्टर के माध्यम से पत्थर व मिट्टी की ढुलाई कर सड़क पर गड्डों को ठीक कर चलने योग्य बनाया है.

People repair road in Swarghat
खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत

By

Published : Jun 11, 2020, 12:32 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के विकास खंड स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत तनबोल के गांव नेराकंड के लिए जाने वाली संपर्क सड़क की खस्ताहालत है. सरकार व प्रशासन की तरफ से इस सड़क की लगातार अनदेखी की जा रही है. वहीं, अब गांव चेयोटा व खुंडगल के लोगों ने इस सड़क को ठीक करने की ठानी है.

सड़क को ठीक करने के लिए गांव के लोगों ने मिलकर एक ट्रैक्टर के माध्यम से पत्थर व मिट्टी की ढुलाई कर सड़क पर गड्डों को ठीक कर चलने योग्य बनाया है. लोगों ने यह साबित कर दिया है कि आत्म निर्भर कैसे बना जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट

ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क को ठीक करने के लिए पंचायत प्रशासन को कई बार बोला गया लेकिन पंचायत प्रशासन ग्रामीणों को बजट न होने के चलते मना कर देते थे. वह कहते थे कि जैसे ही बजट आएगा तो वह सड़क को ठीक करने का कार्य शुरू करेंगे. इसी के चलते ग्रामीणों ने मिल कर सड़क को ठीक करने का बेड़ा उठाया और सड़क को ग्रामीण मिलकर ठीक करने लग गए.

सरकार वैसे तो सड़कों को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन धरातल पर कुछ और ही तस्वीर देखने को मिलती है. ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत खस्ता है और सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है और कह रही है कि ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़कों को पक्का किया जाएगा. हर गांव में सड़क पहुंचाई जाएगी लेकिन जो सड़क बनाई जाती है उस पर सरकार ध्यान नहीं देती है.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, मजदूरों की कमी ने बढ़ाई चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details