बिलासपुर: दीवाली पर शहर की मार्केट में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है, लेकिन महंगाई के कारण लोग कम खरीददार कर रहे हैं. इसका मुख्य कारण ये है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल सजावट सामान से लेकर खाने तक का हर सम्मान महंगा है.
स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि इस साल बाहरी राज्यों से महंगा समान लाना पड़ा है. जीएसटी की मार इस बार दुकानदारों पर अधिक पड़ रही है. जिसके इस साल दुकानदारों की आमदनी कम हुई है. इसके अलावा शहर में अब बड़े मॉल स्थापित हो गए है. जिससे लोगों को एक स्थान पर सभी समान मिल रहा है. ऐसे में लोग मार्किट तक कम पहुंच रहे हैं.