हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: पीएम मोदी की अपील पर एकजुटता का संदेश देंगे बिलासपुरवासी, तैयारियां शुरू

पीएम मोदी की अपील पर बिलासपुर में तैयारियां शुरू हो गई है. लोग दीया, मोमबत्ती खरीदते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों ने समस्त जनता से अपील की हैं कि प्रधानमंत्री के आदेशों की पालन करें और घरों पर रहकर ही अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें.

Preparations started in Bilaspur on the request of the Prime Minister
पीएम मोदी की अपील पर एकजुटता का संदेश देंगे बिलासपुरवासी

By

Published : Apr 5, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 6:44 PM IST

बिलासपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए लोगों से घर के बाहर रोशनी करने की अपील की है. पीएम मोदी की अपील पर बिलासपुर में तैयारियां शुरू हो गई है.

पीएम की अपील का जिला बिलासपुर में सुबह से ही असर देखने को मिला. लोग दीया, मोमबत्ती खरीदते हुए नजर आए. स्थानीय लोगों ने समस्त जनता से अपील की है कि प्रधानमंत्री के आदेशों की पालन करें और घरों पर रहकर ही अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय निवासी संतोष जोशी का कहना है कि उन्होंने रविवार सुबह से तैयारियां शुरू कर दी थी. जिसमें मोमबतियां और दीए को सजाना भी शुरू कर दिया है. वहीं, नगर के निशांत कपूर का कहना है कि प्रधानमंत्री के कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वह देश के साथ हैं.

Last Updated : Apr 5, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details