हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बरड़ी स्वास्थ्य उप केंद्र की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दीली की मांग, हजारों ग्रामीणों को मिलेगा लाभ - बिलासपुर न्यूज

जिला बिलासपुर की त्युंन सरयून किसान एवं श्रमिक कल्याण सभा हरलोग की बैठक में बरड़ी स्वास्थ्य उप केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया.

bilaspur news
फोटो.

By

Published : Jul 12, 2020, 6:53 PM IST

बिलासपुर: त्युंन सरयून किसान एवं श्रमिक कल्याण सभा हरलोग की बैठक में क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. सभा के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान लोगों ने बरड़ी स्वास्थ्य उप केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील करने की मांग उठाई और सर्वसम्मति से इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया.

इस मौके पर सभा के आशीष ठाकुर ने बताया कि आठ अक्टूबर 1986 को इस उपकेंद्र का शिलान्यास किया गया था. 33 वर्षों का एक लंबा समय बीत जाने के बावजूद इस उपकेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील नहीं किया गया था.

फोटो.

आशीष ठाकुर ने बताया कि इस उपकेंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए पाल्टी, बरड़ी, डुगली, निहान, मस्वाड, जुखान, भडोल, भंगलेड़ा, कासी, नरवाली, तुण्डवी, तन्था गांव के लोग पहुंचते हैं, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न होने की वजह से लोगों को टैक्सियों का सहारा लेकर हरलोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रुख करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर पहले भी कई बार आवाज बुलंद हो चुकी है, मगर सरकार ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. भवन की स्थिति दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है. कई वर्षों से इस भवन की मरम्मत नहीं हो पाई है.

आशीष ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि लोगों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर लेकर जल्द से जल्द इस स्वास्थ्य उप केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील किया जाए और जर्जर भवन की मरम्मत के लिए आदेश जारी किए जाएं.

ये भी पढ़ें-ये लागी नाटी! कांग्रेस रे वरिष्ठ नेता ठाकुर सिंह भरमौरी ए कितेया 'पहाड़ी डांस'

ABOUT THE AUTHOR

...view details