बिलासपुर: त्युंन सरयून किसान एवं श्रमिक कल्याण सभा हरलोग की बैठक में क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. सभा के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान लोगों ने बरड़ी स्वास्थ्य उप केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील करने की मांग उठाई और सर्वसम्मति से इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया.
इस मौके पर सभा के आशीष ठाकुर ने बताया कि आठ अक्टूबर 1986 को इस उपकेंद्र का शिलान्यास किया गया था. 33 वर्षों का एक लंबा समय बीत जाने के बावजूद इस उपकेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील नहीं किया गया था.
आशीष ठाकुर ने बताया कि इस उपकेंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए पाल्टी, बरड़ी, डुगली, निहान, मस्वाड, जुखान, भडोल, भंगलेड़ा, कासी, नरवाली, तुण्डवी, तन्था गांव के लोग पहुंचते हैं, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न होने की वजह से लोगों को टैक्सियों का सहारा लेकर हरलोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रुख करना पड़ता है.