बिलासपुर:क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में कई दिनों से दर्द झेल रहे मरीजों को ऐन वक्त पर रेफर किया जा रहा है जिससे उनका दर्द कम होने की बजाए और अधिक बढ़ रहा है. सोमवार रात को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से दो ऐसे मरीजों को अचानक शिमला रेफर किया गया जिनका यहीं पर ऑपरेशन किया जाना तय था और परिजनों ने भी उसकी पूरी तैयारी की हुई थी.
बता दें कि बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में तीन ऑपरेशन थियेटर है लेकिन इनमें से दो का उपयोग नहीं किया जा रहा और करोड़ों रुपये के उपकरण उनमें बेकार पड़े हुए हैं. डॉक्टर अपनी सुविधा के अनुसार बारी-बारी से एक ऑपरेशन थियेटर का ही प्रयोग करते हैं. यहां अलग-अलग बीमारियों के ऑपरेशन के दिन भी अलग निर्धारित किए हैं.
बीते सोमवार को दो मरीजों किशोरी लाल व गोदावरी के ऑपरेशन की पूरी तैयारी थी और उन्हें सुबह से भूखा रखा गया था. दोपहर बाद मरीजों को बताया गया कि ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट ओटी, अवकाश पर चला गया है. मरीजों के परिजनों ने यह बात सीएमओ और चिकित्सा अधीक्षक को बताई तो उनके आग्रह पर सीएमओ ने घुमारवीं के ओटी को बिलासपुर बुला लिया ताकि मरीजों का मंगलवार को ऑपरेशन किया जा सके.