हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रॉफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के लिए प्रदेश में खोले जाएंगे ट्रेनिंग सेंटर, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार - रॉफ्टिंग

खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार ने खेल विभाग में रिक्त चल रहे विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही जिला खेल अधिकारियों के पदों को भी भरा जाएगा, ताकि खेल विभाग की गतिविधियों के संचालन में परेशानी न आए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए खिलाडियों को एक बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी,

Transport Minister Govind Singh Thakur

By

Published : Jul 26, 2019, 8:43 PM IST

बिलासपुर: वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जानकारी दी है कि प्रदेश को प्रगति और विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए बिना किसी भेदभाव के सभी सदस्यों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा.

वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार ने खेल विभाग में रिक्त चल रहे विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही जिला खेल अधिकारियों के पदों को भी भरा जाएगा, ताकि खेल विभाग की गतिविधियों के संचालन में परेशानी न आए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को एक बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.

वीडियो

खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि मनाली स्थित संस्थान के निदेशक से इस विषय पर चर्चा की गई है और वो जल्द ही एक बड़ा मास्टर प्लान तैयार करेंगे. उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान के आधार पर आगामी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. साथ ही कहा कि प्रदेश में रिवर रॉफ्टिंग के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग जैसे खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए चुनिंदा स्थानों पर ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाएंगे, जहां खिलाडियों को इन खेलों की बारीकियां सिखाई जाएंगी. जिससे वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा परफॉर्म कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details