बिलासपुरः प्रदेश के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बुधवार को बिलासपुर दौरे पर रहे. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान सम्मान निधि में हुए फर्जीवाड़ा को लेकर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत फर्जीवाड़ा की जांच में पाए जाने वाले व्यक्ति से रिकवरी तय है. साथ ही संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि जो भी व्यक्ति इस मामले में पाया जाता है तो उसका कार्रवाई तुरंत प्रभाव से अमल में लाई जाए. गौरतलब है कि किसान सम्मान निधि में करीब दो करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आया है. इसमें कई लोग अपात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. इनमें 80 प्रतिशत से अधिक किसान ऐसे हैं, जो आयकर देने के बावजूद निधि का लाभ ले रहे हैं. कुछ तो रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी भी हैं.
मामले की होगी जांच