बिलासपुर: जिला बिलासपुर के सदर थाना के तहत 15 सितंबर को कंदरौर के पास एक टैक्सी चालक की मदद करने वाले ट्रक चालक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. दरअसल व्यक्ति को ट्रक के मालिक ने नौकरी से निकाल दिया है. वहीं, कुछ दिन पहले जिला पुलिस प्रशासन द्वारा उसे पांच हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया था.
ग्राम पंचायत डंगार के गांव पट्टा से संबंध रखने वाले देविन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसने दाड़लाघाट में एक निजी ट्रक पर बतौर ड्राइवर कार्य शुरू किया था. 15 सितंबर को वो ट्रक को लेकर दाड़लाघाट से आलमपुर कांगड़ा जा रहा था. इसी बीच उसने देखा कि एक टैक्सी चालक गंभीर हालत में उससे मदद मांग रहा था, तो उसने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते टैक्सी चालक की मदद की, लेकिन वो उसकी जान नहीं बचा पाया.