बिलासपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आज से ओपीडी सेवा का शुभारंभ (Bilaspur AIIMS OPD inauguration) हो गया है. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स के (JP Nadda dream project) सपनों को साकार करने के लिए आज ( Bilaspur AIIMS) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गृह जिला (JP Nadda reached Bilaspur) बिलासपुर पहुंचे. एम्स की ओपीडी का शुभारंभ करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) भी बिलासपुर पहुंचे हैं.
बिलासपुर एम्स की ओपीडी आयुष ब्लॉक में शुरू की जा रही है. शुरुआती दौर में कुछ ओपीडी यहां पर चलाई जाएंगी. वहीं, जानकारी अभी प्राप्त हुई है कि जून माह में पूरी तरह से यह ओपीडी तैयार हो जाएगी और सारी ओपीडी यहां पर सुचारू रूप से चलेंगे. वहीं सूत्रों का कहना है कि जून 2022 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसका शुभारंभ करने के लिए (PM Narendra Modi in Himachal) बिलासपुर आएंगे.
पूर्व में रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समय अपने बिलासपुर जिला में एम्स का देखा सपना (Bilaspur AIIMS OPD inauguration) आखिरकार साकार होने जा रहा है. हिमाचल जैसे एक छोटे पहाड़ी राज्य में विश्व स्तर की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना बहुत बड़ी बात है. बिलासपुर के कोठीपुरा में बने एम्स से न केवल हिमाचल बल्कि इसके साथ लगते पंजाब-हरियाणा राज्य भी लांभावित होंगे. इसी के साथ हिमाचल के दुगर्म इलाके चंबा, किन्नौर, सिरमौर के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. हिमाचल प्रदेश में इससे पहले सिर्फ मेडिकल कॉलेज ही है, लेकिन अब पीजीआई से भी बड़ा संस्थान हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बना है.
एम्स के शुरू होने से एक तरफ जहां लोगों को बाहरी राज्यों में अपना उपचार करवाने नहीं जाना पड़ेगा वहीं, प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल शिमला आईजीएमसी में भी मरीजों की संख्या कम होगी जिसके चलते रोगियों को (Health Facilities in Himachal) अच्छा उपचार मिलेगा.