बिलासपुरः शहर के साथ लगते धौलरा रोड के समीप एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सोमवार दोपहर के समय पेश आया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव जिला अस्पताल में पहुंचाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान रमेश कुमार पुत्र चौधरी राम गांव साई ब्राह्मणा डाकखाना कलर तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 50 साल हुई है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति नौणी की ओर जा रहा था. इस दौरान विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.