हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत - बिलासपुर में एक व्यक्ति की मौत

धौलरा रोड के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सोमवार दोपहर के समय पेश आया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव जिला अस्पताल में पहुंचाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया

one person died on road accident in bilaspur
फोटो

By

Published : Oct 26, 2020, 6:15 PM IST

बिलासपुरः शहर के साथ लगते धौलरा रोड के समीप एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सोमवार दोपहर के समय पेश आया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव जिला अस्पताल में पहुंचाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है.

मृतक की पहचान रमेश कुमार पुत्र चौधरी राम गांव साई ब्राह्मणा डाकखाना कलर तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 50 साल हुई है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति नौणी की ओर जा रहा था. इस दौरान विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.

वहीं, मौके पर ट्रक चालक फरार हो गया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन सारे पहलुओं की जांच कर रही है. बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें :युवा कांग्रेस के चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप, राहुल गांधी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details