बिलासपुर:जिला में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. बुधवार देर रात को आई जांच रिपोर्ट में जिला के तलाई क्षेत्र का एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति कुछ दिन पहले ही साउथ दिल्ली से बिलासपुर आया हुआ था. इस व्यक्ति को तलाई क्षेत्र के लुधियाना सराय में क्वारंटाइन किया गया था।
बिलासपुर एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि अभी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसको कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 359 हो गया है. इस महामारी से प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केसिज की संख्या 204 है.
राज्य में अब तक 44,023 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 21,212 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 22,811 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 41,351 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.
कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का जिलेवार बात की जाए तो बिलासपुर में नया मामला सामने आने के बाद यहां कुल मामले 11 हो गए हैं. वहीं, चंबा में 12, हमीरपुर में 74, कांगड़ा 54, किन्नौर 2, कुल्लू 1, मंडी 7, शिमला 8, सिरमौर 1, सोलन 18 और ऊना में 16 मामले कोरोना के सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें:सफाई कर्मचारियों का सोलन नप परिसर में हल्ला बोल, डेली वेज करने की कर रहे मांग