बिलासपुर/ घुमारवी: उपमंडल में शुक्रवार को एनएच 103 पर दर्दनाक सड़क हादसे में डिग्री कॉलेज घुमारवीं के एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कॉलेज से घुमारवीं जा रहे थे छात्र
जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र स्नातक बीए के अंतिम साल के छात्र हैं. दोनों छात्रों के घर हमीरपुर के बड़सर में स्थित गांव बरोटी में हैं. दोनों छात्र कॉलेज से घुमारवीं की तरफ बाइक से जा रहे थे, तभी तेज गति होने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ा और सड़क के पैरापिट से गाड़ी टकरा गई. हादसे में अभिषेक राणा की मौके पर मौत हो गई है, जबकि यश कालिया गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.