बिलासपुर: कोठीपुरा एम्स (bilaspur kothipura aiims) के इलेक्ट्रिसिटी हाउस के समीप सोमवार की शाम पहाड़ी धंसने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है, जिसमे एक मजदूर की जिला अस्पताल में मौत (one man died due to landslide) हो गई. जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा शाम 6 बजे के करीब हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय इलेक्ट्रिसिटी हाउस एम्स के समीप मजदूर कार्य पर लगे हुए थे. ऐसे में इलेक्ट्रिसिटी हाउस के समीप एक पहाड़ी धंस गई. जिसमें यहां पर मौजूद दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए. पहाड़ी के धंसने की इतनी जोर से आवाज हुई कि स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और मलबे में दब मजदूरों को निकालने की कोशिश करने लगे.