हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस को देख घबरा गया युवक, तलाशी में बरामद हुआ 26 ग्राम चिट्टा - हिमाचल प्रदेश

जिला पुलिस और अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम चेड़ी के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चंडीगढ़ से मनाली की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में युवक के पास बरामद हुआ चिट्टा.

पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार युवक.

By

Published : May 16, 2019, 4:23 PM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बस सवार एक युवक से 26.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. संयुक्त टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए सदर थाना को सौंप दिया है.

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा शाखा के प्रभारी मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार व विशेष अन्वेषण इकाई के प्रभारी मुख्य अरक्षी अनिल कुमार की अगुवाई में आरक्षी राजेश व मनीष ने चेड़ी के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान चंडीगढ़ से मनाली जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस को जांच के लिए इशारा कर सड़क किनारे रोका गया.

पैर से छिपा रहा था चिट्टा

जांच के दौरान बस में सवार एक युवक पुलिस को देख कर घबरा गया और जेब से कोई वस्तु निकाल कर पैर के नीचे छिपाने लगा. टीम शक के आधार पर व्यक्ति को जांच के लिए खड़ा किया तो सीट पर टीम को एक पॉलिथीन कि पुड़िया बरामद हुई. बरामद चिट्टे का टीम ने अपने पास रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन करने पर वह 26.66 ग्राम पाया. आरोपी युवक को पहचान सचिन चंदेल उर्फ अनु बादशाह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह की रैली में लोगों को ले जा रही बस की ब्रेक हुई फेल, सड़क पर पलटी

एसएसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को पुलिस पहले भी चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details