बिलासपुरःजिला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिलासपुर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1498 पहुंच गया है, इनमें 222 एक्टिव केस हैं. रावमापा जुखाला स्कूल की एक छात्रा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके चलते स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने मामले की पुष्टि की है.
सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि रावमापा जुखाला में बारहवीं कक्षा की छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आने से स्कूल को आगामी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1498 पहुंच गया है, इनमें एक्टिव मामलों की संख्या 222 पहुंच गई है. ताजा मामले में 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 26197 पहुंच गया है. इनमें एक्टिव मामलों की संख्या 5192 है, जबकि 20603 लोगों कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :ऊर्जा मंत्री से महिला ने लगाई मदद की गुहार, कहा: अब तक नहीं पहुंची मुख्यमंत्री आवास योजना