हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: 8071 विद्यार्थी देंगे 10वीं और जमा दो की वार्षिक परिक्षाएं, 114 परिक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी

बुधवार को बिलासपुर जिला में 8071 बच्चे वार्षिक परीक्षाएं देने जा रहे हैं. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. विभाग ने जिला के 114 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. जिन्हें पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरा के साथ अटैच किया गया है.

On Wednesday, 8071 students will give their tenth and submit two annual tests.
बुधवार को 8071 विद्यार्थी देंगे दसवी और जमा दो की वार्षिक परिक्षाएं प्रशासन की तैयारियां पुर्ण

By

Published : Mar 3, 2020, 5:12 PM IST

बिलासपुरः बुधवार को बिलासपुर जिला में 8071 बच्चे वार्षिक परीक्षाएं देने जा रहे हैं. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. विभाग ने जिला के 114 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. जिन्हें पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरा के साथ अटैच किया गया है. खास बात यह है कि इन केंद्रों पर 80 टीचर भी तैनात किए गए हैं. यह टीचर यहां के सीसीटीवी के माध्यम से पूरी निगरानी रखेंगे.

साथ ही सीसीटीवी कैमरे में कैद सारे फुटेज की क्लिप भी तैयार करेंगे. इस दौरान अगर कभी भी बोर्ड से किसी केंद्र की सीसीटीवी फुटेज मांगी जाती है तो यह संबंधित टीचर बोर्ड को वीडियो प्रेषित कर सकेगा.

वीडियो रिपोर्ट

उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद धीमान ने बताया कि जिला में जमा दो के 3707 बच्चे व दसवीं के 4363 बच्चे वार्षिक परीक्षाएं देने जा रहे हैं. विभाग ने सभी मंडलों में एक वरिष्ठ प्रधानाचार्य, एक प्रवक्ता, एक टीजीटी, एक शिक्षक की टीम का गठन किया है.

यह टीम वार्षिक परीक्षाओं के दौरान पूरे उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में औचक निरीक्षण करेगी. उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने पहले ही प्रदेश के सभी एसडीएम की अगुवाई में नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया है.

शिक्षा विभाग को यह टीम भी संबंधित एसडीएम को रिपोर्ट करेगी. इसके अलावा बोर्ड भी हर जिला में एक अपनी अलग उड़नदस्ता टीम भेजी जाएगी. वहीं, प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों की बार्षिक परीक्षाओं के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट ने भी टीम का गठन किया है, जो स्कूलों में परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण करेगी.

बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर पिछले साल जिन अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई थी उनको अब बदला गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला के सभी उच्च शिक्षा उपनिदेशकओं को आदेश जारी किए गए हैं कि पिछले सत्र में जिन भी अध्यापकों ने बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी दी है उनको इस साल बदला जाए.

ये भी पढ़ेःजातीय भेदभाव के मामलों पर सदन में सियासी रार, सत्ता और विपक्ष में वार-पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details