हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक के खत पर PMO ने लिया संज्ञान, राज्य सरकार से नशे के मामलों पर मांगा जवाब - नशे के बढ़ते मामलों पर पीएमओ ने लिया संज्ञान

कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर के खत पर पीएमओ ने संज्ञान लिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से हिमाचल सरकार को मामले पर कार्रवाई करने और इससे संबंधित जबावी पत्र मांगा गया है.

pmo took cognizance of congress mla letter
रामलाल ठाकुर, कांग्रेस विधायक

By

Published : Dec 30, 2019, 2:07 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के मामलों को लेकर पूर्व मंत्री एवं नैना देवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर के खत पर पीएमओ ने संज्ञान लिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से हिमाचल सरकार को मामले पर कार्रवाई करने और इससे संबंधित जवाबी पत्र मांगा गया है.

वीडियो

रामलाल ठाकुर ने पीएमओ के संज्ञान पर खुशी जताते हुए सरकार से प्रदेश में जगह-जगह नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग उठाई है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि पीड़ित युवकों को गिरफ्तार करने के बजाय उसे नशा मुक्त केंद्र में रखा जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से राजनीति से ऊपर उठकर समाज सेवा से जुड़े कार्यों को तव्ज्जो देने और नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए अहम कदम उठाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details