बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) में नाइट ड्यूटी के दौरान एक नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने (Nurse molested in Bilaspur Hospital) आया है. नर्स का आरोप है कि फार्मासिस्ट ने उसे पकड़कर जबरदस्ती गले लगाया और सोने के लिए अपने कमरे में चलने को कहा. जिसके बाद उसने किसी तरह खुद को उसके चंगुल से छुड़वाया. नर्स की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिलासपुर अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़, पुलिस कर रही मामले की जांच - नर्स के साथ छेड़छाड़
हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में नाइट ड्यूटी के दौरान एक नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने (Nurse molested in Bilaspur Hospital) आया है. नर्स की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार बिलासपुर अस्पताल में कार्यरत झंडुत्ता क्षेत्र की एक नर्स ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 30 मई को वह नाइट ड्यूटी पर थी. रात करीब 2:30 बजे एक मरीज को चेक करने के बाद वह ड्यूटी रूम में चली गई थी. बगल के कमरे में 2 ट्रेनी नर्स भी थीं. इसी बीच एक फार्मासिस्ट उसके कमरे में आया और जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ कर उसे गले से लगा लिया. फिर उसने नर्स को अपने साथ सोने के लिए कमरे में चलने को कहा.
नर्स के अनुसार फार्मासिस्ट के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. फार्मासिस्ट के ऐसे व्यवहार से वह पूरी तरह से डर गई थी. जिसके बाद नर्स ने किसी तरह से उसके चंगुल से छूटकर खुद को कमरे में बंद कर लिया. वह दोनों ट्रेनी नर्सों के साथ सुबह 5:30 बजे तक कमरे में ही रही. वहीं, दिन के समय उसने एमएस ऑफिस में पूरी आपबीती सुनाई. उधर इस बारे में एमएस संजीव वर्मा ने बताया कि नर्स की शिकायत पर सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी (sexual harassment committee) ने मामला दर्ज किया है. बयान भी कलमबद्ध किए गए हैं. कमेटी की रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य निदेशालय को भेज दी गई है. वहीं डीएसपी हेड क्वार्टर राजकुमार ने बताया कि नर्स की शिकायत के आधार पर महिला पुलिस स्टेशन में इस मामले की छानबीन की जा रही है.